Youtube Chalu Karna Hai | यूट्यूब एप्प कैसे चालू करना है 2023

आज के आर्टिकल में आपका स्वागत है आपको भी Youtube Chalu Karna Hai तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल में आए हो।

आज के आधुनिक समय में सोशल मीडिया का दौर है लोगों के पास ऑनलाइन कमाई के बहुत साधन है जिसमें से यूट्यूब  टॉप टेन में आता है यूट्यूब कमाई का एक अच्छा साधन है दुनिया भर के लोग यूटयूब चालू करके कमाई कर रहे हैं अगर आप भी कमाई करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें दुनिया भर में मिलियन से ज्यादा लोग ज्यादा लोग यूट्यूब पर वीडियो डालकर के पैसे कमा रहे हैं आज हम जानेंगे कि एक बिल्कुल नया यूट्यूब चैनल कैसे स्टार्ट करें और उसे कैसे कमाई करें

Youtube Chalu Karna Hai
Youtube Chalu karna hai

आप यूट्यूब से क्या समझते हैं

यूट्यूब एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है आप यूट्यूब में वीडियो अपलोड कर सकते हैं और अन्य वीडियो की खोज भी कर सकते हैं खास बात यह है कि आप इसे अपने फोन में भी चला सकते हैं यूट्यूब साल 2005 में बनाया गया था इसको गूगल द्वारा साल 2006 में  खरीदा गया यूट्यूब से दुनिया भर में लोग कई प्रकार की वीडियो डालकर  तथा गाने डालकर इसमें अपलोड करते हैं तथा कमाई करते हैं तो चलो हम जानते है की Youtube Chalu Karna Hai कैसे करें

यूट्यूब के लिए जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं

यूट्यूब में लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले एक जीमेल अकाउंट में बनाना होगा अगर आपके पास जीमेल अकाउंट पहले से है तो आप इसको skip कर सकते हैं 

1. सबसे पहले जीमेल अकाउंट बनाने के लिए आपको google अकाउंट में जाना होगा एड अनदर अकाउंट में क्लिक करने के बाद 

2. पहले आपको account for my self जाना होगा

3. अकाउंट open करने के बाद अकाउंट फॉर्म भरना होगा 

3. इसमें आपको अपना नाम डेट ऑफ बर्थ ईमेल एड्रेस आदि जानकारी देनी होगी

4.  इसमें आप अपना मनचाहा ईमेल एड्रेस रख सकते हैं 

5.  एक आसान सा पासवर्ड बनाएं पासवर्ड याद होना चाहिए eg; Abcd@123

6.  इतना सब करने के बाद yes i am in वाले बटन पर क्लिक कीजिए और sumbit कर दीजिए एक आसान सा पासवर्ड बनाएं

आपका ईमेल अकाउंट बन करके तैयार हो चुका है अब आप इसे यूट्यूब में लोग in कर सकते हैं

यूट्यूब ऐप कैसे इंस्टाल करें?

यूट्यूब ऐप इंस्टाल करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाना पड़ेगा उसके सर्च इंजन मैसेज करे यूट्यूब जो भी पहला ऐप आएगा उसे इंस्टॉल कर ले अब आपका यूट्यूब भी इंस्टाल हो चुका है अब आप इसमें अपना अकाउंट लॉगिन करने के लिए तैयार हैं

ईमेल आईडी को यूट्यूब से कनेक्ट करें

यूट्यूब में आपको अपना ईमेल account connect  करना है इसके बिना आप यूट्यूब में अपना चैनल नहीं बना सकते है

1. यूट्यूब से अपना ईमेल अकाउंट कनेक्ट करने के लिए आपको सबसे पहले अपना यूट्यूब ऐप ओपन करना होगा

2. ऐप ओपन करने के बाद इसके होम पेज पर जाएं

3. होम पेज के ऊपर कोने में एक आइकन फोटो वाला बना होगा उस पर क्लिक कीजिए

4. उस पर क्लिक करने के बाद एड अनदर अकाउंट पर क्लिक कीजिए

5. एड अनदर अकाउंट पर क्लिक करने के बाद इसमें अपना बनाया हुआ जीमेल आईडी भरिए

6. ईमेल आईडी बरने के बाद नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक कीजिए 

7. पासवर्ड मांगेगा इसमें अपना ईमेल आईडी वाला password डाल दीजिए और आगे कर दीजिए 

8. उसके बाद यस आई एम इन पर क्लिक कीजिए 

 अब आपका अकाउंट यूट्यूब से कनेक्ट हो चुका है आप यह आपको फिर से यूट्यूब पर रिटर्न कर देगा  अब आपके यूट्यूब अकाउंट से आपकी जीमेल आईडी कनेक्ट हो चुकी है आप अपने यूट्यूब अकाउंट में आसानी से अपना युटुब चैनल क्रिएट कर सकते हैं और पैसे कमा सकते

यूट्यूब में चैनल कैसे चालू करें

अब आपका जीमेल अकाउंट आपके यूट्यूब से कनेक्ट हो चुका है अब आप channel बनाने के लिए आगे बढ़ सकते हैं यूट्यूब पर चैनल बनाने  के लिए। 

1. सबसे पहले आपको यूट्यूब के होम पेज पर जाना होगा यूट्यूब के होम पेज जाना होगा 

2. होम पेज पर जाने के बाद फोटो वाले आइकॉन  पर फिर से क्लिक करें आइकन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे आप्शन आएंगे

3. आपको योर चैनल  वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा चैनल वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका मेल आईडी वाला नाम आएगा

4. इसके बाद आपको क्रिएट  चैनल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा अब आपका चैनल क्रिएट हो चुका है

अब आपका चैनल यूट्यूब में सबमिट हो चुका है आपको अपना यूट्यूब चैनल यूट्यूब पॉलिसी द्वारा ही क्रिएट  करना होता है अगर आप यूट्यूब पॉलिसी का उल्लंघन करोगे तो आपका चैनल डिलीट भी हो सकता है अब आपका चैनल पैसे कमाने के लिए बिल्कुल तैयार हो चुका है आप इसमें वीडियो डालके पैसे कमा सकते हैं

यूट्यूब चैनल की सेटिंग्स

आपका यूट्यूब चैनल  पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है परंतु यूट्यूब के अंदर कुछ ऐसी सेटिंग करनी होती है जो हर यूजर को जननी चाहिए जिसके बिना आपका चैनल न तो ग्रो करेगा और आपके चैनल पर व्यूज भी कम हो जाएंगे जिससे कि पैसे कमाने में आपको दिक्कत होगी|

आज हम इस ब्लॉग के माध्यम से यह भी जानेगे  कि यूट्यूब की कुछ important सेटिंग्स जिससे कि आपका चैनल जल्दी ग्रो होगा और यूट्यूब आपके चैनल को टॉप पर लाएगा यूट्यूब की सेटिंग करने के लिए आपको चैनल वाले ऑप्शन में जाना पड़ेगा योर  चैनल वाले ऑप्शन में जाने के बाद पेंसिल  वाले आइकन पर क्लिक करें के बाद।

1. सबसे पहले आपको आपके चैनल का नाम मिलेगा इससे आप अपने चैनल का नाम बदल सकते हैं आप अपने चैनल का नाम सबसे अलग अच्छा और यूनीक रखें जिससे कि लोगों को चैनल  का नाम देखने में अच्छा लगे।

2. दूसरी ऑप्शन में आपको हैंडल का नाम  मिलेगा जिससे आप हैंडल वाला नेम भी चेंज कर सकते हैं ।

3.तीसरे ऑप्शन में आपको डिस्क्रिप्शन चेंज करने वाला ऑप्शन मिलेगा अपने चैनल की डिस्क्रिप्शन चेंज कर सकते हैं जो कि आपको चैनल की अबाउट में दिखाई देगी।

यूट्यूब में वीडियो अपलोड कैसे करें

आपके चैनल में सब main सेटिंग हो चुकी हैं अब आप अपने चैनल में वीडियो अपलोड कर सकते हैं अपने चैनल में वीडियो upload करने के लिए सबसे पहले youtube के होम पेज पर जाएं होम पेज पर जाने के बाद यहां प्लस का + होगा + वाले आइटम में कीजिए फिर आप अपनी गैलरी में redrict हो जाओगे गैलरी में जाने के बाद आप वीडियो सिलेक्ट कीजिए जो आपने अपलोड करना चाहते हैं याद रखिए आप यूट्यूब में कोई भी कॉपीराइट कंटेंट नहीं डाल सकते।

अगर आप किसी की कॉपी की हुई वीडियो यूट्यूब में डालोगे तो आपको कॉपीराइट कंटेंट पड़ जाएगा जिसे आप की वीडियो grow nhi hoga or video me copyright claim baj jayega और ना ही आपकी earning होगी एक बात ध्यान रखना मैं कोई भी कॉपीराइट वीडियो ना डालें वीडियो sumbit करने के अब वीडियो का टाइटल डाले था उसकी डिस्क्रिप्शन डालें डिस्कशन डालने के बाद उसे पब्लिक में सेट कर दीजिए उसे upload कर दीजिए बस आपकी वीडियो अपलोड हो चुकी है आप इसे यूट्यूब में देख सकते है।

Youtube से कमाई कैसे करे

Youtube पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका  है यूट्यूब से हम आसानी से पैसे कमा सकते हैं यूट्यूब में वीडियो डालकर पैसे कमाते है  यूट्यूब में दुनिया भर के लोग अलग-अलग प्रकार की वीडियो डालते हैं और  अच्छी खासी एअर्निंग  करते हैं दुनिया भर में यूट्यूब का प्रचार होता है देश में हर साल यूट्यूब से ही करोड़ों की एअर्निंग  होती है यूट्यूब एक हाई एअर्निंग प्लेटफार्म बनता जा रहा है जो कि गूगल का है लोग यूट्यूब की सहायता से अपने गाने अपलोड करते हैं|

तथा अपने वीडियो अपलोड करते है और पैसे कमाते है यूट्यूब हमें भी उसके पैसे देता है यूट्यूब वीडियोस पर जितनी ज्यादा व्यू  होंगे उतने ही पैसे मिलेंगे यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए पहले चैनल को मोनेटाइज करना पड़ता है चैनल मोनेटाइज करने के लिए कुछ शर्तें होती हैं हमारे चैनल पर टू स्टेप वेरीफिकेशन ओंन होनी चाहिए और हमारे चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वाच टाइम होना चाहिए जिससे उसके बाद हम चैनल को मोनेटाइज के लिए आगे भेज सकते हैं उसके बाद महाराज यूट्यूब हमारे चैनल को देखता है और उसे मोनेटाइज करता है तो उस पर ऐड लगाता है जिसके हमें पैसे मिलते हैं

मोबाइल चलाने से क्या क्या नुकसान होते हैं?

Pan Card Se Paise Kaise Kamaye

Mpl me kyc kaise kare

तुरंत 100 रुपये कैसे कमाए?

Facebook account hide kaise kare

Youtube Chalu Karna Hai

f&Q

1.यूट्यूब को फिर से कैसे चालू करें ?

यूट्यूब को चालू करने के लिए आपको मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउजर में जाकर यूट्यूब सर्च कर देना जो भी पहला लिंक आएगा उस पर क्लिक करके यूट्यूब चालू हो जाएगा

2.यूट्यूब क्यों नहीं चल पा रहा ?

अगर आपका यूट्यूब ऐप ओपन नहीं हो रहा तो आपको youtube app अपडेट करना होगा या आपका सर्वर डाउन होगा

3.यूट्यूब चैनल क्यों गायब हो गया है?

आपका चैनल भी गायब हो गया है क्योंकि आपने गूगल की सेटिंग में अपने चैनल को हाइड करने का विकल्प चुना है।

निष्कर्ष

 तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने यूट्यूब चैनल कैसे चालू करें इसके बारे में जान लिया है आशा करता हूं कि आपको यूट्यूब चैनल खोलना आ गया होगा अगर आप यूट्यूब में वीडियो बनाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल यूट्यूब में वीडियो बनाएं आपका चैनल ko grow करे और आप कमाई भी करने लगोगे अगर आपको hamara यह blog हेल्पफुल लगा है तो comment कीजिए अगर आपको लगता है कि यूट्यूब में हम अपनी job से बेहतर कमा सकते हैं तो आप बिल्कुल सही है फिर मिलते हैं agli ब्लॉग पोस्ट में अगर इस लेख में कोई गलती हो तो मुझे माफ करना अगर आपको और कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं ।