आज के नए आर्टिकल मैं आपका स्वागत है अगर आप भी जानना चाहते हो कि लोगों को Network Marketing Me Invite Kaise Kare तो आपको पूरा आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा जिसमें कि आप नेटवर्क मार्केटिंग में लोगों को इनवाइट करने के बारे में पूरी जानकारी जानेंगे।

अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग की दुनिया में सफलता प्राप्त करनी है तो आपको इनवाइट करने की स्कीम जानना बहुत जरूरी है अगर आपको इसके बारे में ज्ञान नहीं होगा तो आप लोगों को अपने बिजनेस में ऐड नहीं कर पाएंगे और इससे आपकी कम इनकम जर्नेट होगी जब तक आपके बिजनेस में कम लोग होंगे।
तब तक आप की अर्निंग कम होगी आपके बिजनेस में जितने ज्यादा लोग होंगे वे उतनी ज्यादा आपकी अर्निंग करवाएंगे इसलिए आपको अपने बिजनेस में लोगों को इनवाइट करना जानना बहुत जरूरी है इसलिए नेटवर्क मार्केटिंग में इनवाइट करने के लिए सही तकनीक का पता होना चाहिए जो कि आपको अपने बिजनेस में ज्यादा earning करने तथा लोग जोड़ने में सहायता करेगी।
जब लोग नेटवर्क मार्केटिंग की दुनिया में आते हैं तो उनको यह नहीं पता होता है कि लोगों से बात कैसे करें उन्हें अपने बिजनेस के बारे में कैसे बताएं इसलिए आपको यह पता होना चाहिए कि लोगों को अपने बिजनेस में ऐड कैसे करें यह महतपूर्ण स्किल्स हैं जो कि आज मैं आपको इस ब्लॉग के द्वारा बताऊंगा जिससे आप लोगो आसानी से अपने बिजनेस में जोड़ सकते हैं
आज के इस आर्टिकल में मैं आपको 9 ऐसी ट्रिक्स बताऊंगा जिससे कि आप लोगों को आसानी से अपने बिजनेस में इनवाइट कर सकते हैं।
Network Marketing Me Invite Karne ki 10 tricks
1. Phone mai बात करके –
जिस व्यक्ति को आप अपने बिजनेस में जोड़ना चाहते हो सबसे पहले आप उसका नंबर लीजिए और उसे फोन करें और उसे अपने बिजनेस के बारे में जानकारी दें और उसे बताया कि अगर आप हमारे इस बिजनेस को ज्वाइन करेंगे तो उन्हें खूब रनिंग होगी और वह लाइफटाइम पैसा कमाएंगे आप उसे अपने बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी फोन नहीं ना दें आप उसे मीटिंग का इनविटेशन दें जहां
आप उससे अपनी बिजनेस की बातें समझा करें आप उसे कहे कि आप मेरी मीटिंग में आए जिससे कि वह आपकी मीटिंग में आएगा और आपको उसे बोलो की 25 30 मिनट की मीटिंग होगी इसे आप ज्वाइन कराए उस मीटिंग में आप उसे सारी जानकारी डिटेल में दे।
याद रखें कि आप उसे फोन में बिजनेस नहीं तो बिजनेस का नाम बताएं और ना ही बिजनेस के बारे में ज्यादा जानकारी दें आप उसे कहे कि हम मिलकर आपको बिजनेस का सारा काम बताएंगे और इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे जिससे कि उस व्यक्ति के मन में बिजनेस को ज्वाइन करने की उत्साह बडेगा
2. उस व्यक्ति को मिलने बुलाए –
अब आप उस व्यक्ति से फोन में बात कर चुके हैं आपने उसे मीटिंग का इनविटेशन दे दिया है और आपने उसे बोला कि उसे आपकी मीटिंग में आना होगा जब वह आपकी मीटिंग में आएगा तो आप उसे मिल कर सब अपने बिजनेस की पूरी डिटेल दें और उसे अपने बिजनेस के पेमेंट प्रूफ तथा लोगों के रिव्यूज बताएं जिससे कि उस व्यक्ति को आपके बिजनेस में और ज्यादा विश्वास होगा आप उसे कहे कि अगर आप हमारा बिज़नेस ज्वाइन करेंगे तो आप लाइफटाइम कमाएगा।
3. व्यक्ति को यकीन दिलाए –
अगर आपको व्यक्ति को अपने बिजनेस में जोड़ना है तो आपको उस व्यक्ति को अपने बिजनेस पर यकीन दीलाना होगा जब तक उसको आप पर यकीन नहीं होगा तब तक वह आपके बिजनेस को ज्वाइन नहीं करेगा तो व्यक्ति को यकीन दिलाए ताकि वह इस बिजनस में ज्वाइन करें और उसको बताएं कि यह बिजनेस कितना सही है और कितना उसके लिए यूज़फुल है अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग की दुनिया में ग्रो करना है तो लोगों का आप पर यकीन होना बहुत जरूरी है इससे आपकी अर्निंग भी अच्छी होगी और लोगों का आप पर विश्वास भी होगा जिसे आप ज्यादा से ज्यादा लोग जोड़ पाएंगे।
4. कॉन्फिडेंस से बात करे
नेटवर्क मार्केटिंग में grow करने के लिए आपके अंदर कॉन्फिडेंस भी होना चाहिए जब तक आपके अंदर कॉन्फिडेंस नहीं होगा तो आप लोगों को इनवाइट नहीं कर पाएंगे जब आप लोगों को इनवाइट करते हैं तो आप उनसे कॉन्फिडेंस में बात करें ताकि लोगों को यह ना लगे कि आपका जो बिजनेस सही नही है
अगर आप लोगों से बात करने में आलस पन करोगे और उनसे बदतमीजी से बात करोगे तो लोगों को आपके बिजनेस में जरा भी इंटरेस्ट नहीं होगा और वह आपके बिजनस उसको क्विट कर जाएंगे इसलिए आपको लोगों के साथ कॉन्फिडेंस तथा हंसते हुए बात करनी चाइए जिससे उन्हें लगे कि यह व्यक्ति बिल्कुल सही है इससे आपके बिजनेस पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा ।
5. बात करते वक्त उत्साहित रहे –
जब आप किसी व्यक्ति को अपने बिजनेस के बारे में बताते हैं तो आप उससे बात करते समय उत्साहित रहें और उसे भी आपकी बातो मैं इंटरेस्ट आए ऐसी बातें करें ताकि वह आपके बिजनस की ओर आकर्षित हो आप बातें करते समय हंसते रहे और उसे भी हंसाते रहें और बीच-बीच में कोई जोक भी सुनाए जिससे कि उसे लगेगा कि मुझे इनके बिजनेस को join करना चाहिए और उससे आपकी इमेज पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा और वह दूसरे लोगों को भी आपके बिजनेस को ज्वाइन करने के लिए कहेगा।

6. FORM formula उपयोग में लाए –
लोगों को बिजनेस में इनवाइट करने के लिए आपको फॉर्म फार्मूला उपयोग में लाना चाहिए फोन फॉर्मूला लोगों को इनवाइट करने में बहुत सहायता करता है जो कि इस प्रकार है
F – family
O – Occupation
R – Recreation
M – Money
F – FAMILY जब आप किसी व्यक्ति से पहली बार बात करते हो तो आप उस व्यक्ति से पहले यह पूछो कि आपकी फैमिली कैसी है बाकी सवाल बाद में करें इससे आपकी इमेज पर अच्छा इंपैक्ट पड़ेगा और प्रोस्पेक्टर को भी खुशी होगी कि उसने हमारी फैमिली के बारे में पूछा है।
O – Occupation फैमिली के बारे में पूछने के बाद अब आप उससे उसकी जॉब के बारे में पूछो कि जैसे अभिषेक तुम कैसे हो तुम्हारी फैमिली कैसी है क्या तुम जॉब करते हो तो क्या जॉब करते हो और तुम्हारा जॉब कैसा चल रहा है।
R – Recreation – अब आपने उसकी जॉब के बारे में पूछ लिया है अब आप उसे हास्य तरीके में बात करे जिससे उसका मनोरंजन हो और आपका भी मनोरंजन हो आप उसे हसाये और आप उसके करियर के बारे में भी पूछे।
M – Money अब आप उससे पैसों के बारे में बात करने लगे आप उससे पूछे कि तुम्हारा ड्रीम क्या है और तुम जिंदगी में आगे चलकर क्या करना चाहते हो क्या तुम्हारे पास अभी पैसे हैं वह सब करने के लिए वह कहेगा अभी मेरे पास पैसे नहीं है तो तुम उसे कहो कि अगर मैं तुम्हें पैसे कमाने का एक सही और बेहतर को तरीका बताऊं तो तुम उसे ज्वाइन करना चाहोगे उसे कहे कि जो तरीका मैं तुम्हें बताऊंगा तो उससे तुम कई लाखों रुपए घर बैठे कमा सकते हो और जिंदगी में तुम्हें कम मेहनत करनी पड़ेगी।
7. Decide करने का टाइम de –
अब आपने उस व्यक्ति को अपने बिजनेस के बारे में सारी जानकारी दे दी है अब आप उस व्यक्ति को कहे कि सोचने में टाइम लेले और आपकी मीटिंग को ज्वाइन करें उससे कहे तुम जितना टाइम लेना चाहते हो उतना टाइम ले लो आराम से बैठ कर सोचो कि तुम क्या चाहते हो अगर तुम्हें यह बिजनेस अच्छा लगे और तुम चाहते हो कि तुम भी earning करो
तो तुम मुझे मिलने का टाइम बता सकते हो सुबह या शाम को जब मर्जी तुम मुझसे मिल सकते हो और मैं तुम्हें बिजनेस की पूरी शुरू से लेकर अंत तक सब डिटेल बता दूंगा जिससे तुम्हें पैसे कमाने में आसानी होगी। आप मुझसे दो या तीन टाइम की चॉइस दे आपकी चॉइस से तीनों में से एक टाइम को जरूर चुनेगा और आपसे मिलने आएगा।
8. Follow up करे –
आप जिन जिन लोगों को अपना प्लान के बारे में बताया है आप लोगों से फोन ऑफ करें आप उनसे 24 48 घंटों में बातें करते रहे जिससे कि उन्हें याद रहे कि आपने उन्हें मिलने बुलाया है और उन्हें नैतिक चीजों के बारे में ना सोचने दे जिससे कि वे आपके बिजनेस को ज्वाइन करने से पहले ही गिफ्ट कर जाएं उन्हें यकीन दिलाएं बताओ
उन्हें फॉलो करें कामिल अगर आपका मिलने का टाइम डिसाइड हो चुका है तो उस दिन से पहले उन्हें फोन कर ले उन्हें याद दिला दे कि हमें कहां मिलना है आज की इस दौड़ भरी दुनिया में लोग कुछ काम बोल सकते हैं इसलिए आप अपने याद लगते रहे हैं कि उन्हें का मीट अप करना है । और उनके सारे doubt के घर दे ।
9. अपना सारे product use करे –
आपकी कंपनी जो प्रोडक्ट बनाती है बे अपनी कंपनी के सारे प्रोडक्ट यूज करें जब तक आप प्रोडक्ट को खुद यूज नहीं करेंगे तो आप लोगों को क्या बताएंगे अपनी कंपनी के सारे प्रोडक्ट खरीदे और उन्हें यूज करें और लोगों को उनके फायदे बताएं जिससे कि लोगों को उन पर यकीन हो । और जब आप प्रोस्पेक्ट से मिलेंगे तो आप उनको अपनी कंपनी के प्रोडक्ट भी दिखाएं जिससे कि उनको आप आपकी कंपनी में यकीन हो।
इन्हे भी पड़े
Instagram par shopping kaise kare
फेसबुक पर अपनी आईडी कैसे खोलें?
निष्कर्ष
तो दोस्तों आप जान चुके होंगे कि लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग में कैसे इनवाइट करें और लोगों को अपने बिजनेस में यकीन कैसे दिलाएं ताकि वे आप के बिजनेस को ज्वाइन कर सकें अगर आपके पास लोगों को ज्वाइन करने की स्किल होगी तो ही आप अपनी नेटवर्क मार्केटिंग में तरक्की कर पाओगे।
4 thoughts on “Network Marketing Me Invite Kaise kare | नेटवर्क मार्केटिंग में इन्विटेशन कैसे करें?”