Instagram par shopping kaise kare | इंस्टाग्राम पर कैसे करें शॉपिंग?

नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे कि Instagram par shopping kaise kare अगर आप भी जानना चाहते हैं instgram में instagram स्टोर कैसे बनाये जाते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े जिससे कि आप आसानी से इंस्टाग्राम पर शॉपिंग कर सकते है।

इंस्टाग्राम पर शॉपिंग से आप क्या समझते हैं सोशल मीडिया में शॉपिंग करने के लिए अमेजॉन फ्लिपकार्ट meeso जैसी कई प्लेटफार्म है जिससे कि हम आसानी से शॉपिंग कर सकते हैं इंस्टाग्राम भी अब एक शॉपिंग प्लेटफार्म बन चुका है वैसे तो इंस्टाग्राम एक मीडिया शेयरिंग platform है जिसमें कि हम अपनी पोस्ट शेयर और एक दूसरे को मैसेज करते हैं लेकिन आप अब इंस्टाग्राम पर शॉपिंग भी कर सकते हैं अपने प्रोडक्ट बेच और खरीद सकते हैं अगर आपको भी जानना है सस्ते में Instagram par shopping kaise kare तो आप इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे ।

Instagram par shopping kaise kare
Instagram par shopping kaise kare

आज मैं इस आर्टिकल के द्वारा आपको Instagram par shopping kaise kare वह भी सस्ते में जिससे कि आप अपने सामान को अपनी सस्ते में खरीद सकते हैं। इंस्टाग्राम के द्वारा आप उन शॉप से खरीदारी कर सकते हैं जिनको आपने अपने इंस्टाग्राम में फॉलो किया है जो आपकी फॉलोइंग लिस्ट में है आप उन्हें डिस्कवर करके भी शॉपिंग कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम में शॉपिंग कहां और कैसे करते हैं ?

इंस्टाग्राम में शॉपिंग कहां और कैसे करते हैं यह जानने के लिए आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना पड़ेगा जो कि इस प्रकार हैं। सबसे पहले इंस्टाग्राम में शॉपिंग करने के लिए आपके पास एक इंस्टाग्राम का अकाउंट होना चाहिए तो हम आपको बताएंगे कि इंस्टाग्राम में अकाउंट कैसे बनाएं।

इंस्टाग्राम में अकाउंट कैसे बनाएं?

इंस्टाग्राम पर शॉपिंग करने के लिए आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट बनाना पड़ेगा अगर आपको इंस्टाग्राम में अकाउंट बनाना नहीं आता तो आप हमारी प्रीवियस पोस्ट पढ़ सकते हैं जिसका लिंक आपको इस पोस्ट के नीचे मिल जाएगा आप उसे भी पढ़ सकते हैं।

  1. आपको सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन कर लेना है इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करने के बाद उसमें अपनी आईडी को लॉगइन कर ले आईडी लोगिन करने के बाद आपके सामने इंस्टाग्राम का home Page आ जाएगा।
  2. होम पेज पर आने के बाद आपको सर्च वाले आइकन में क्लिक करना है सर्च वाले आइकन में क्लिक करके जिस चीज़ की आपको shoping करना चाहते हैं यानी खरीदना चाहते हो उसका नाम लिख दीजिए जो चीज आपको खरीदनी है केवल वही लिखे उसके अलावा कुछ ना लिखें।
  3. उदाहरण के लिए मुझे एक शर्ट लेनी है तो मैं लिखूंगा शर्ट अगर आपको जैसे आपको सोच लेना तो आप लिखेंगे shoes लिखने के बाद आपको शूज के कहीं पिक्चर्स मिलेगी जो कि रियल होंगी अगर आपको उन में से कोई पिक्चर पसंद आता है तो आप उस पर क्लिक कीजिए नहीं तो आप अकाउंट वाले सेक्शन में जाए।
  4. अकाउंट वाले सेक्शन में जाने के बाद आपको कई account मिलेंगे जो अकाउंट आपको अच्छा लगता है उस पर क्लिक कीजिए उस पर क्लिक करने के बाद आपको कई शूज की फोटो मिलेंगे जो भी शूज आपको अच्छा लगता है उस फोटो पर क्लिक करें और उस का स्क्रीनशॉट ले ले या उसे सेव कर लें।
  5. फिर आप उस अकाउंट की बायो में जाए वहां आपको अकाउंट का व्हाट्सएप नंबर या उनकी साइट का लिंक मिल जाएगा आप उनकी साइट में जाकर आप आर्डर कर सकते हैं या आप उनके व्हाट्सएप पर जाकर उन्हें स्क्रीनशॉट सेंड करके शूज आर्डर कर सकते हैं।
  6. शूज डिसाइड करने के बाद आप उन्हें व्हाट्सएप पर मैसेज करें या उनकी वेबसाइट में आर्डर प्लेस करें payment में कैश ऑन डिलीवरी या क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हैं वह उनकी साइट पर दिया होगा कि या उनकी बायो में दिया हुआ कि कैश ऑन डिलीवरी अवेलेबल है कि नहीं।
  7. वॉटर देने के बाद अब आप उन्हें अपना एड्रेस और जानकारी दे दें जिससे कि आपका ऑर्डर आपके पते में पहुंचा सकें कई कई साइट्स में डिलीवरी वेब पर नहीं होती आपको उनकी स्टोर में जाकर अपना आर्डर खरीदना पड़ता है इसलिए आप पहले देख ले कि इसमें डिलीवरी है या नहीं।

अब आपको अब आप जान गए होंगे कि इंस्टाग्राम में शॉपिंग करने के लिए आपको क्या किन किन बातों का विशेष ध्यान रखना होगा जिससे कि आप अच्छे से शॉपिंग कर पाए।

इंस्टाग्राम शॉप कैसे सेट करें?

इंस्टाग्राम शॉप यानी इंस्टाग्राम स्टोर खोलना बहुत ही आसान है इंस्टाग्राम शॉप खोल कर आप अपने सामान को दे सकते हैं जिससे आप काफी मुनाफा कमा सकते हैं और अपने सामान को भेज भी सकते हैं और अपने स्टोर को ऑनलाइन भी कर सकते इंस्टाग्राम शॉप खोलने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होगा जो कि इस प्रकार हैं।

  1. इंस्टाग्राम स्टोर बनाने के लिए आपको एक इंस्टाग्राम अकाउंट की जरूरत होगी अगर आप नहीं जानते कि इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाएं तो आप हमारी पिछली पोस्ट पढ़ सकते हैं।
  2. अगर आपके पास इंस्टाग्राम अकाउंट पहले से है तो आप इंस्टागम में लॉगिन करें लोगिन करने के बाद आपको अपने अकाउंट का यूजर नेम सेट करना है याद रखिए आप अपने अकाउंट का यूजरनेम अपने शॉप के अनुसार रखें मान लीजिए उदाहरण के लिए मेरी शर्ट की दुकान है तो मैं अपना यूजर नेम लिखूंगा shirt 123 आपका यूजर नेम ही आपके इंस्टाग्राम स्टोर की पहचान होगा तो आप एक अच्छा सा यूजर नेम रखें।
  3. यूजर नेम सेट करने के बाद अब आपको अपने स्टोर में अपने username से रिलेटेड प्रोडक्ट्स की फोटो पोस्ट करनी होंगी आप उस पोस्ट में अपने प्रोडक्ट्स के बारे में सारी जानकारी लिखे जो भी उस पर प्रोडक्ट की खूबी है तथा उसके कुछ नुकसान भी लिखे जिससे उसे खरीदने वाले को आपके प्रोडक्ट के ऊपर अच्छे से विश्वास हो जाए और कस्टमर आपके प्रोडक्ट को खरीदने में इच्छुक होगा।
  4. अपनी भाइयों में अपना व्हाट्सएप नंबर या अपनी वेबसाइट का लिंक दे जिससे कस्टमर आपके प्रोडक्ट को खरीदने के लिए आर्डर कर सकें।
  5. पोस्ट लिखते समय आप उस प्रोडक्ट की अच्छी सी पोर्ट फोटो डालने और उसके कीबोर्ड पर अच्छे से ध्यान रखें अगर आपका कीवर्ड अच्छा होगा तो आपका पोस्ट नंबर वन पर रैंक करेगा जिससे अच्छी सेल होगी और आपके चैनल की भी ग्रोथ अच्छी होगी।

अब आप जान गए होंगे कि इंस्टाग्राम स्टोर बनाना कितना आसान है अब आप भी इस इंस्टाग्राम स्टोर बना सकते हैं और अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन ला सकते हैं और एक अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम शोपिंग सेफ है क्या?

हां इंस्टाग्राम में शॉपिंग करना बिलकुल सेफ है और इंस्टाग्राम एक रियल और ट्रस्टेड ऐप है इंस्टाग्राम में कई ऐसे यूजर्स होते हैं जो कि फेक डील्स करते हैं इसलिए आप जब भी इंस्टाग्राम में शॉपिंग करे तो आप सबसे पहले कैश ऑन डिलीवरी को ही importance दें जिससे कि ना तो आपका नुकसान होगा और ना ही आप आपके साथ कोई स्कैम होगा आप पहले अपना आर्डर मंगवाए फिर पैसे दे और उस अकाउंट को अच्छे से रिव्यू करें कि उसकी कॉमेंट्स और उस चैनल की बायो कैसी है उसके बाद ही आप अपना आर्डर प्लेस करें।

instgram me account kaise bnaye

Mpl me kyc kaise kare 2023

facebook me id kaise khole

तुरंत 100 रुपये कैसे कमाए?

निष्कर्ष

तो दोस्तों अब आप जान गए होंगे कि इंस्टाग्राम में शॉपिंग कैसे करें और इंस्टाग्राम में शॉपिंग स्टोर कैसे बनाएं अब आप अपने इंस्टाग्राम का अच्छे से इस्तेमाल कर पायेंगे इंस्टाग्राम को एक ऑनलाइन स्टोर के रूप में यूज कर सकते हैं जिससे आप वस्तु खरीद भी सकते हैं और बेच भी सकते हैं अगर आपको इंस्टाग्राम के बारे में और जानकारी जननी होगी तो आप हमें कमेंट करें और हम आपके लिए ऐसे ही पोस्ट लाते रहेंगे धन्यवाद।