Mpl me kyc kaise kare | Mpl मे kyc कैसे करें 2023

दोस्तों अगर आप भी Mpl में गेम खेलते हैं तो आप यह जानना चाहते होंगे कि Mpl me kyc kaise kare आज के इस पूरे आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि mpl me kyc kaise karte hai

अगर आप एम पी एल में एक अच्छी राशि जीत चुके हैं तो आप उसे अपने बैंक में widthrawal करना चाहते होंगे और आपको बैंक में widthrawal करने के लिए अपना बैंक खाता देना होगा आप बैंक खाता दे दोगे उसके बाद भी आपके खाते में widthrawal नहीं होगा।

Mpl me kyc kaise kare
Mpl me kyc kaise kare

क्योंकि उसमें आपको केवाईसी करना पड़ता है Mpl में केवाईसी करना बहुत ही जरूरी है बाकी एप्स में भी पैसे विड्रोल करने के लिए केवाईसी करना पड़ता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे घर बैठे अपने फोन से एमपीएल की केवाईसी कर सकते हैं इसमें ना तो आपको कहीं बाहर जाना होगा और आप अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से अपनी Mpl की केवाईसी कर सकते हैं। Mpl के बारे में आपने काफी ऐड्स में देखा होगा और सुना होगा तो आज हम जानेंगे कि पहले Mpl क्या है

MPL क्या है

एमपीएल मोबाइल प्रीमीयर लीग है यह एक गेम खेल कर पैसे जीत सकते है जिसमें कई प्रकार की गेम्स होती हैं आप उन गेमों को खेल कर लाखों में पैसे कमा सकते हैं और यह गेम बहुत ही आसान होती है इसे कोई छोटा बच्चा भी खेल सकता है और इसमें पैसे कमा सकता है एमपीएल आपको गूगल प्ले स्टोर मे देखने को मिल जाएगी अगर आप उसे डाउनलोड करना चाहते हैं।

तो उसका लिंक आपको हमारे इस आर्टिकल में मिल जाएगा एमपीएल एक बहुत ही पुराना और ट्रस्टेड है और आप इसमें रेफरल कर के भी पैसे कमा सकते हैं एमपीएल को लाखों से भी अधिक लोग यूज़ करते हैं। एमपीएल में आप बैंक के अलावा अपने पेटीएम में भी अपने पैसे को विड्रॉल कर सकते हैं लेकिन उसके लिए भी आपको केवाईसी करने पड़ेगी जो की बहुत ही महत्वपूर्ण है।

आप इसमें अपनी जीते हुए पैसे आसानी से विड्रोल कर सकते हैं आज के इस आर्टिकल में हम आपको अपनी केवाईसी बिल्कुल आसान तरीके से करना बताएंगे अपने एमपी एल के अकाउंट में आपको केवाईसी करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे।

एमपीएल इंस्टॉल कैसे करें

सबसे पहले आप अपने फोन में एमपी एल एप install कर ले एमपीएल ऐप को install करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा या हमने नीचे जो लिंक दिया है यह mpl की साइट है उस पर क्लिक करें ले या प्ले स्टोर में जाने के बाद एमपीएल ऐप सर्च करें जो भी पहली ऐप आएगी उसे अपने फोन में इंस्टॉल कर लें और इसमें अपना अकाउंट बना लें इसमें अकाउंट बनाने के लिए केवल आपको फोन नंबर की आवश्यकता है जिसमें कि आपका ओटीपी आएगा इस ऐप में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है

अगर आपका पहले से ही MPL में अपना पुराना अकाउंट है तो आप इस स्टेप को स्कीप कर सकते हैं। आप आपका mpl में अकाउंट बन गया है अब आप इसमें गेम खेलें और पैसे कमाए और अपने पैसे को विड्रॉल करने के लिए आपको केवाईसी करनी पड़ेगी जो कि हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि kyc करने के कुछ स्टेप्स हैं जो कि इस प्रकार हैं –

Mpl me kyc kaise kare

  1. Mpl में केवाईसी करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Mpl एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
  2. ऐप ओपन करने के बाद आपको ऊपर वॉलेट के बाली ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद आपको इसमें आपके पूरे जमा हुए पैसे जीते हुए पैसे और बचा हुए बोनस की सारी जानकारी मिल जाएगी। और उसके नीचे ही आपको केवाईसी वेरीफिकेशन बाला ऑप्शन मिलेगा।
  4. इसके बाद आप withdrawl मनी वाले ऑप्शन में क्लिक कीजिए क्लिक करने के बाद अब आपको add योर केवाईसी डीटेल्स यानी आपको अपनी केवाईसी verifiy करने के लिए कहेगा आप वेरीफाई वाले ऑप्शन में क्लिक कर दीजिए।
  5. वेरीफाई वाली ऑप्शन में क्लिक करने के बाद फिर से आपको एक और इंटरफ़ेस आएगा इसमें भी आप को वेरीफाई वाला ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
  6. Verify पर क्लिक करने के बाद आपका फोन नंबर इसमें वेरीफाई हो जाएगा।
  7. मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद अभी आपका बैंक केवाईसी को वेरीफाई करने के लिए डॉक्यूमेंट मांगेगा जिसमें आप अपना आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट इन चारों में से एक दे सकते हैं।
  8. आप इन चारों में से एक document पर क्लिक कर दीजिए दीजिए और आगे बढ़ जाएं उधारण के लिए हम आधार कार्ड पर क्लिक करते हैं।
  9. अब इसके बाद यह आपके डाक्यूमेंट्स की पूरी डिटेल मांगेगा जैसे कि फुल नेम फोटो डेट ऑफ बर्थ और आधार कार्ड नंबर।
  10. आपको उसमें अपने आधार कार्ड की फोटो डालने के लिए अपलोड इमेज वाले ऑप्शन में क्लिक करें फिर यह आपको गैलरी में ले जाएगा उस में अपनी फोटो सेट करके अपलोड कर दें।
  11. फोटो अपलोड करने के बाद आप इसमें अपना नाम आधार कार्ड नंबर और डेट ऑफ बर्थ भी भरदे।
  12. इसके बाद आपको अपनी स्टेट choose कर लेनी है ध्यान रखिए आपके आधार कार्ड से जो स्टेट लिंक है आप उसे ही चूस करें।
  13. स्टेट choose करने के बाद अब आप सम्मिट वाले ऑप्शन में क्लिक कर दीजिए ध्यान रखिए आप की दी हुई सारी जानकारी सही होनी चाहिए तो ही आपकी kyc वेरीफाई होगी।
  14. अब आप की केवाईसी MPL लाइफ में सबमिट हो चुकी है अब Mpl कुछ ही देर में आप की केवाईसी को वेरीफाई कर लेगा इसमें घबराने की कोई बात नहीं है इसमें थोड़ा टाइम भी लग सकता है और ज्यादा भी लग सकता है लेकिन आपकी kyc वेरीफाई हो जाएगी।

अब आपकी केवाईसी कंप्लीट हो चुकी है अब आप इसमें अपना बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हैं और अपने पैसे अपने बैंक या पेटीएम में विड्रोल कर सकते हैं आपको इसमें घबराने की जरूरत नहीं है कि आपके डॉक्यूमेंट सेफ है कि नहीं इसमें आपके डॉक्यूमेंट बिल्कुल सिर्फ रहेंगे गूगल ट्रस्टेड ऐप है और ऐसे ही आप इसमें गेम खेलते रहे और पैसे कमाते रहे एमपीएल में आप बहुत ही आसान गेम खेलकर भी बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं ना तो इसमें आपका ज्यादा समय लगेगा और इसमें ना तो आप की ज्यादा मेहनत लगेगी।

इन्हें भी पढ़ें

इंस्टाग्राम कैसे चालू करें- https://freekagyan.co.in/2023/07/23/instagram-kaise-chalu-kare/

नेटवर्क मार्केट मे इनवाइट कैसे करें- https://freekagyan.co.in/2023/07/22/network-marketing-me-invite-kaise-kare/

निष्कर्ष

अब तो आप जान गए होंगे की Mpl me kyc kaise kare अकाउंट ओपन करने से लेकर इसमें केवाईसी करना सब कुछ जान गए होंगे अब आप इसमें अपने गेम्स खेल कर पैसे कमा सकते हैं और उनको आसानी से अपने बैंक में widthrawal कर सकते हैं अगर आप Mpl के बारे में और जानकारी जानना चाहते हैं जैसे कि आप इसमें अपना बैंक अकाउंट भी add करना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम आपके कमेंट का उत्तर जरूर देंगे तो ऐसे ही आर्टिकल के साथ हम आपसे दोबारा मिलते रहेंगे धन्यवाद