दोस्तों अगर आप भी जिओ सिम का उपयोग करते हैं तो आप जानना चाहते होंगे कि Jio Ka Data Kaise Check Kare जिओ का डाटा बैलेंस चेक करके आप जान सकते हो कि आपका कितना एमबी यूज करने को बचा है।
आजकल दुनिया भर में कई लोगों के पास मोबाइल फोन है और उनमें
कई प्रकार की सिम है अगर आपके मोबाइल फोन में सिम नहीं है तो वह आप उसमें आप अपना आनलाइन काम नहीं कर सकते जब तक आपका फोन में सिम नहीं होगी तो आप उसमें डाटा नहीं चला पाओगे और बिना डाटा के मोबाइल फोन को चलाना का इतना फायदा नहीं है।

अगर आपके फोन में किसी भी प्रकार का सिम है या आपके फोन में जिओ का सिम है और आप उसका बैलेंस चेक करना चाहते हो तो आप एक बिल्कुल सही आर्टिकल में आए हैं हम आपको बताएंगे कि आपका कितना डाटा बैलेंस बचा है और आपके प्लेन की वैलिडिटी कब तक है और वह कब खत्म होगा।
Jio Ka Data Kaise Check Kare
जिओ का डाटा चेक करना बहुत ही आसान है आज मैं आपको जिओ का डाटा चेक करने के लिए ऐसे तीन तरीके बताऊंगा जिससे कि आप अपनी जिओ का डाटा आसानी से चेक कर पाओगे आप इन 3 तरीकों को बिल्कुल ध्यान से पढ़ें तभी आप जान पाओगे कि हम जिओ का डाटा कैसे चेक करते हैं
- My jio app के जरिए
- Data usage के जरिए
- Jio में call करके
1 My jio app के जरिए
अगर आप जियो की सिम यूज करते हैं तो आपके फोन में My जिओ ऐप होना बहुत ही जरूरी है माय जिओ ऐप जिओ कंपनी की एक ऑफिशल एप है जिसमें कि आप अपनी जियो सिम की सारी जानकारी देख सकते हैं और my.jio.app की सहायता से आप अपने मोबाइल का रिचार्ज भी करा सकते हैं।

माय जिओ ऐप में डाटा बैलेंस देखने के लिए आपको सबसे पहले आपको माय जिओ ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा।
- माइजियो ऐप इंस्टॉल करने के बाद आप उसमें अपना जिओ वाला नंबर रजिस्टर कर ले।
- मोबाइल नंबर चेक करने के बाद आपको उसमें लॉगिन कर लेना है।
- एप में लॉगिन करते ही आपको उसके पहले इंटरफेस में आपके प्लेन की जानकारी और आपके डाटा बैलेंस की पूरी जानकारी मिलेगी।
फिर आप डाटा वाले ऑप्शन में क्लिक करके अपने डेटा की पूरी जानकारी जान सकते हैं ऐप के जरिए आप इस प्रकार अपने jio ka data check kar sakte hai
2.Data usage के जरिए
जिओ का डाटा चेक करने का यह सबसे आसान तरीका है इस तरीके के जरिए आप आसानी से अपने जिओ का डाटा चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई ऐप डाउनलोड नहीं करनी पड़ेगी आप अपने मोबाइल की सेटिंग में अपने जिओ का डाटा देख सकते हैं।
इस के जरिए आप किसी भी सिम का डाटा चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने मोबाइल टॉप बार को नीचे स्क्रोल करना है फिर आपको इसमें आपके आज वाले दिन का यूज किया हुआ डाटा mb में या gb में दिखाई देगा जिससे कि आप अपने बचे हुए डाटा का अनुमान लगा सकते हैं अगर आपका 2 जीबी वाला रिचार्ज है तो आप उसमें बचे हुए डाटा को माइनस (-) कर दे जो डाटा बचेगा वह आपका डाटा बैलेंस होगा।
इस ट्रिक के जरिए आप किसी भी सिम का डाटा चेक कर सकते हैं डाटा चेक करने का बहुत अच्छा और आसान तरीका है इसे आप अब तो आप Jio Ka Data Kaise Check Karna थोड़ा बहुत जान गए होंगे चलिए अब तीसरा तरीका जानते हैं।
3 Jio me call करके
अगर आप अपने फोन में जियो ऐप इंस्टॉल नहीं करना चाहते तो आप जिया के एक टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी अपने मोबाइल का डाटा balance जान सकते हैं इसमें आपको जिओ से भी प्रकार की बात नहीं करनी पड़ेगी आपको सिर्फ एक बार वह नंबर डायल करना है बह आपके जिओ सिम की पूरी जानकारी आपको दे देंगे।

Jio मैं फोन करने के लिए आपको अपने मोबाइल का डायल पैड ऑन करना होगा याद रखिए आप अपने उसी जिओ sim से कॉल करे जिसका आप डाटा बैलेंस जानना चाहते हैं फिर आपको जिओ का नंबर 1991 पर कॉल करना है कॉल करते ही आपके कॉल उठा ली जाएगी फिर आपको भाषा चुनने के लिए करेगा आप अपने अनुसार अपनी भाषा चुन ले।
सिर्फ भाषा चुनने के बाद आपके जिओ सिम की आपको सारी जानकारी दे देगा वह आपके प्लेन की वैलिडिटी बचा हुआ डाटा बैलेंस आदि की पूरी जानकारी दे देगा जिसे कि आप अपने मोबाइल के नोटपैड में से कर सकते हैं या किसी कॉपी में लिख सकते हैं।
अब आप इन तरीके के जरिए अपने जियो का डाटा बैलेंस बिल्कुल आसानी से समझ पाएंगे जिओ का डाटा बैलेंस चेक करने के लिए बहुत ही आसान तरीके हैं
जिओ डाटा से जुडे कुछ पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
मेरा डाटा इतनी तेजी से क्यों खत्म हो रहा है?
अगर आपके फोन में auto update app की सेटिंग ऑन है तो आपका डाटा भी बहुत तेजी से खत्म होगा अगर आपके फोन में यह सेटिंग ऑन है तो आप इसे आसानी से ऑफ कर सकते हैं अगर आप इस सेटिंग को ऑफ नहीं करेंगे तो आपके मोबाइल में एप्स अपने आप अपडेट होती रहेगी और आपका डाटा खाती रहेगी
सबसे ज्यादा नेट कौन सा ऐप खाता है?
अगर आपके फोन में कोई ऑनलाइन वीडियो देखने वाला ऐप है जैसे युटुब फेसबुक जिसमे आप ऑनलाइन वीडियो देखते हैं वह एप आपके फोन में सबसे ज्यादा नेट खाता है आप उन वीडियो को एचडी में देखते हो जिससे कि आपका फोन का बहुत ज्यादा नेट कंज्यूम होता है
डाटा बचाने के लिए क्या करना चाहिए?
नेट पचाने के लिए आपको ऑटो एप्स अपडेट को ऑफ कर देना चाहिए और यूट्यूब की वीडियो को एचडी में गाना देखकर कम क्वालिटी में दिखे जिससे आपका ज्यादा से ज्यादा नेट बचे आपको अपने फोन की सेटिंग में से सेव डाटा यूसेज वाला ऑप्शन ऑन कर लेना है।
आप इन्हे भी पढ़ सकते हैं
Facebook account hide kaise kare
Instagram par shopping kaise kare
अंतिम शब्द
आपने इस आर्टिकल में Jio Ka Data Kaise Check Karna जाना होगा आप अब यह जान चुके होंगे कि जिओ की सिम में डाटा बैलेंस कैसे चेक करते हैं अब आपको उसमें ज्यादा कठिनाई नहीं होगी हम आपको अच्छी से अच्छी और बेहतर जानकारी प्रदान करते हैं हम आपके लिए इसी तरह के अच्छे से अच्छे आर्टिकल लाते रहेंगे अगर आपको हमसे और कोई सवाल करना है तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं।
3 thoughts on “Jio Ka Data Kaise Check Kare | जिओ का डेटा बैलेंस कैसे चेक करें 2023”