नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे कि एलआईसी Lic Status Kaise Check Kare आप अपने एलआईसी स्टेटस की पूरी जानकारी जान पाएंगे।
आज किस आर्टिकल में हम जानेंगे कि एलआईसी पॉलिसी चेक कैसे करें वह भी बिल्कुल फ्री में और बिना रजिस्ट्रेशन के आप अपने एलआईसी का स्टेटस चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी lic एजेंट के पास नहीं जाना होगा और ना ही आपका ज्यादा समय बर्बाद होगा। तो चलिए पहले हम जानते हैं कि एलआईसी क्या है।

Lic क्या है ?
LIC यानी भारतीय जीवन बीमा निगम एक प्रकार की सरकारी कंपनी है जो कि आपका बीमा करती है और आपका इन्वेस्टमेंट करती है एलआईसी में लोगों द्वारा अपने पैसे जमा किए जाते हैं और उनको एक निश्चित समय में निकाला जाता है अगर किसी दुर्घटना वर्ष उनका हादसा हो जाए या कोई उन्हें आपदा आ जाए तो वह अपनी एलआईसी के जरिए अपने बचत को निकाल सकते हैं lic को सरकारी कर्मचारी द्वारा चलाया जाता है यह एक सरकारी कंपनी है जिसमें कि आप अपना पैसा आसानी से जमा कर सकते हैं इसमें आपको किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं होती इसमें आपका पैसा बिलकुल सेफ रहता है।
अगर आपने भी एलआईसी में इन्वेस्टमेंट की है या कोई फंड जमा किया है तो आप जाना चाहते होंगे कि यह आपकी एलआईसी का स्टेटस क्या है और आपकी एलआईसी कब तक पूरी होगी और आपको कब तक आपका पैसा मिलेगा और आप जानना चाहते कि आप आपकी आखिरी किस्त एलआईसी के पास पहुंची है या नहीं
Lic Status Kaise Check Kare
अब आप थोड़ा बहुत एलआईसी के बारे में जा चुके होंगे तो अब हम जानते हैं कि एलआईसी का स्टेटस कैसे चेक करें एलआईसी का स्टेटस चेक करने के दो तरीके हैं आप एलआईसी की ऑफिशल साइट पर जाकर स्टेटस चेक कर सकते हैं या आप आप अपने एलआईसी से लिंक नंबर से एक मैसेज करके आप अपना एलआईसी का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
1 LIC ki offical site ke jariye
- Lic का स्टेटस चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल है कंप्यूटर का ब्राउज़र ओपन करना होगा या आप अपने मोबाइल के गूगल भी ओपन कर सकते है।
- गूगल ओपन करने के बाद आप उसमें lic of India लिख कर सर्च कर ले और एलआईसी की पहली ऑफिशल साइट में चले जाएं।
- साइट ओपन करते ही आप लिक के होम पेज में आ जाएंगे उसके बाद आपको राइट साइड में lic Mitra वाला ऑप्शन मिलेगा आप उसमें क्लिक कर दीजिए।
- याद रखिए अगर आप बिना रजिस्ट्रेशन के एलआईसी का स्टेटस जाना चाहते हैं तो आपके पास आपका पॉलिसी नंबर होना चाहिए और आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ याद होनी चाहिए।
- लिक मित्र वाले ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आपका लिक चैटिंग बॉक्स खुल जाएगा।
- चैट बॉक्स में आपको पॉलिसी इनफॉरमेशन टाइप कर देना है।
- इसके बाद आपका पॉलिसी नंबर पूछा जाएगा और आपकी एलआईसी में जो डेट ऑफ बर्थ है वह वाली डेट ऑफ बर्थ पूछी जाएगी आप पॉलिसी नंबर और डेट ऑफ बर्थ दोनों को बार और सेंड कर दें।
- पॉलिसी नंबर और डेट ऑफ बर्थ सेंड करने के बाद आपको पॉलिसी की सारी जानकारी शो हो जाएगी जिसमें आपका पॉलिसी नंबर फूप फंड स्टेटस और लास्ट डेट शो हो जाएगी।
- आप इसका स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं या आप इसे किसी कॉपी में भी लिख सकते हैं।
2. Sms के द्धारा
अगर आपको एसएमएस के द्वारा अपना एलआईसी का स्टेटस जाना है तो आपके पास वह मोबाइल नंबर अवेलेबल होना चाहिए जिससे कि आपका एलआईसी का खाता लिंक है।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल मैसेज वाली ऐप में जाए और वहां सेंड न्यू मैसेज वाले ऑप्शन में क्लिक कर दे ।
- फिर आप 56677 पर एक एसएमएस टाइप करें।
- एसएमएस ASK LIC PREMIUM टाइप करके आप इस नंबर पर सेंड करते हैं।
- एसएमएस सेंड करते ही आपको कुछ देर बाद एलआईसी की तरफ से एक मैसेज आएगा जिसमें आपकी एलआईसी का पूरा स्टेटस बताया होगा।
Lic का स्टेटस जानने का यह सबसे आसान तरीका है अगर आप लिक का स्टेटस इन दोनों तरीके से नहीं जाना चाहते तो आप लिक में अपना आईडी रजिस्ट्री करके आप अपने एलआईसी का स्टेटस जान सकते हैं लेकिन इसमें आपको थोड़ी मेहनत करनी
Also read this
ऑनलाइन शॉपिंग से पैसे कैसे कमाए
F&Q
1.एलआईसी में लेट फीस कितना लगता है?
अगर आप जानना चाहते हैं कि एलआईसी में लेट फीस कितना लगता है यह आपकी एलआईसी की पॉलिसी पर निर्भर होता है कि आपकी पॉलिसी कितनी होगी 1 लाख की पॉलिसी पर 25 फ़ीसदी यानी ₹2500 तक अधिकतम छूट मिल सकती है
2.एलआईसी कम से कम कितने साल का होता है?
Lic का कम से कम एक प्रीमियम 5 साल तक होता है अगर आप 5 साल से पहले या 3 साल से पहले एलआईसी का प्रीमियम निकाल लेंगे तो उसमें आपको कोई फायदा नहीं होगा और आपके लिए यही अच्छा होगा कि आप 5 साल के बाद ही अपना एलआईसी पॉलिसी recieve करे।