क्या दोस्तों आप भी जाना चाहते हैं कि Shopsy me order return kaise kare तो आप एक बिल्कुल सही आर्टिकल में आए हैं।

Shopsy में ऑर्डर रिटर्न या रिप्लेस करने से पहले आपको यह जरूर जाना होगा कि शोप्सी क्या है तो चलिए सबसे पहले हम यह जानते हैं शोप्सी क्या है और शोप्सी में ऑर्डर रिटर्न और रिप्लेसमेंट क्या होती है।
Shopsy क्या है?
शोप्सी क्या है? शोप्सी एक शॉपिंग ऐप है जिसमें विभिन्न प्रकार की शॉपिंग कर सकते हैं।शोप्सी एक नया प्लेटफार्म है जो की फ्लिपकार्ट की तरफ से मार्केट में आया है shopsy में आप फ्लिपकार्ट की तरह ही शॉपिंग कर सकते हो परंतु यह फ्लिपकार्ट से भिन्न है। फ्लिपकार्ट ने जुलाई 2021 में शोप्सी को एक मोबाइल ऐप के रूप में पेश किया। शोप्सी एप के द्वारा बिना किसी इन्वेस्टमेंट के और अपने मोबाइल से ही पैसे कमा सकते हैं बस जरूरत है हमारे थोड़े से संघर्ष की शॉप्सी एक ऑनलाइन बिजनेस एप है शोप्सी ऐप को डिलीवर में 10 करोड़ से भी अधिक व्यक्ति इस्तेमाल करते हैं ।
शोप्सी ऑर्डर रिटर्न क्या होता है?
बहुत कम कीमत वाली वस्तुओं को ही वापस किया जा सकता दुर्भाग्य से बिक्री वाली वस्तुओं को वापस नहीं किया जा सकता। हम आइटम केवल तभी बदलते हैं जब वे ख़राब या क्षतिग्रस्त हों। यदि आपको उसी वस्तु के बदले में इसकी आवश्यकता है अगर आपके पास जो साइज आपने मंगवाया था वह साइज नहीं आया है या जो चीज अपने हो गई थी उसकी जगह कोई और चीज आपको मिल गई है तो आप उसे स्थिति में अपने ऑर्डर को रिटर्न कर सकते हैं जब आप शोप्सी में अपना आर्डर रिटर्न करते तो आप अपने ऑर्डर के सारे पैसे वापस पा सकते हैं।
Shopsy मैं ऑर्डर रिप्लेस क्या होता है?
आपके द्वारा ऑर्डर की गई वस्तु को क्षतिग्रस्त या दोषपूर्ण होने यह वेबसाइट पर वर्णित नहीं होने की स्थिति में एक नए सामान आइटम के साथ बदल दिया जाता है।
इनमें कितना समय लगेगा?
जैसा कि आपने एक्सचेंज के लिए अनुरोध किया है आपको अपने पंजीकृत ईमेल आईडी और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर क्रमश: एक ईमेल और एक एसएमएस मिलेगा आप शोप्सी की वेबसाइट में जाकर माय अकाउंट सेक्शन में जाकर प्रक्रिया को ट्रैक कर सकते हैं आपके विनिमय उत्पादन का वितरण दिवस अधिकांश मामलों में पिकअप दिन के समान होगा।
हालांकि यदि आप दो या दो से अधिक वस्तुओं के अपने पूरे ऑर्डर के केवल एक हिस्से का आदान प्रदान करना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं।
तो दोस्तों अब आप यह जान गए होंगे की शोप्सी क्या है और इसे कहां से इंस्टॉल करना है और आप शोप्सी ऑर्डर रिटर्न या रिप्लेसमेंट करने के बारे में भी जान गए होंगे अब हम आपको बताएंगे की shopsy में ऑर्डर रिटर्न कैसे करें ।
Shopsy me order return kaise kare
ध्यान दे शोप्सी में ऑर्डर रिप्लेस या रिटर्न करने से पहले आपको यह बात पता होनी चाहिए कि जिस अकाउंट से आपने आर्डर बुक किया था आप उस अकाउंट से वह आर्डर रिटर्न या रिप्लेस कर सकते हैं अगर आपके पास वह अकाउंट नहीं है या वह अकाउंट आपसे lost हो गया है तो आप उस ऑर्डर को रिटर्न या रिप्लेस नहीं कर सकते।
Shopsy me order return kaise kare yah आपको अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर में shopsy ऐप को ओपन कर लेना है अगर आपने shopsy ऐप को इंस्टॉल नहीं किया तो आप उसे प्ले स्टोर से आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं ।
- शोप्सी ऐप ओपन करने के बाद आपको वह अकाउंट लॉगिन कर लेना है जिस अकाउंट से आप अपना आर्डर रिटर्न करना चाहते हैं या जिस अकाउंट में आपने वह आर्डर बुक किया था ।
- शोप्सी ऐप ओपन करने के बाद आपको my अकाउंट वाले ऑप्शन में क्लिक कर देना है my अकाउंट मैं क्लिक करने के बाद आपको इसमें कई सारे ऑप्शन मिलेंगे आपको my ऑर्डर्स वाले ऑप्शन में क्लिक कर देना है और आगे बढ़ जाना है ।
- जैसे ही आप माय ऑर्डर्स में क्लिक करेंगे तो जो भी आर्डर अपने शॉप से ऐप से किए हैं वह सारे ऑर्डर से आपको मिल जाएंगे जिस ऑर्डर को आपको रिटर्न करना है आप उसे ऑर्डर को चूज कर लीजिए।
- ऑर्डर को चूज करने के बाद आपको नीचे की ओर आपको दो ऑप्शंस मिलेंगे एक ऑप्शन रिटर्न का होगा और एक ऑप्शन नीड हेल्प का होगा आपको रिटर्न वाले ऑप्शन में क्लिक कर देना है ।
- रिटर्न वाले ऑप्शन में क्लिक करने के बाद शॉप्सी ऐप आपसे ऑर्डर रिटर्न करने का रीजन मांगेगा जिस रीजन से आप अपना आर्डर रिटर्न करना चाहते हैं आप उस रीजन को सेलेक्ट कर ले और continue कर दे।
- रीजन सेलेक्ट करने के बाद आपको मोर डीटेल्स वाला ऑप्शन आएगा मोर डिटेल्स वाले ऑप्शन में भी आप एक रीजन सेलेक्ट करके नेक्स्ट कर दे ।
- इस रीज़न को सेलेक्ट करने के बाद आपको जो प्रोडक्ट आप रिटर्न करना चाहते हैं उसके रिलेटेड कुछ कमेंट करना होगा उसे प्रोडक्ट से रिलेटेड आपको जो भी समस्या आई है आप उसे समस्या को उस कमेंट में लिख सकते हैं किसी भी प्रकार का कमेंट लिखने के बाद आप कंटिन्यू वाले ऑप्शन में क्लिक कर दें ।
- ऑर्डर पर कमेंट करने के बाद शोप्सी आपसे पूछेगा कि आपको अपना आर्डर रिप्लेस करना है या आपको अपना आर्डर रिटर्न करके रिफंड लेना चाहते हैं।
- आपको रिफंड वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है और फिर आपको रिफंड लेने के लिए 2 पेमेंट के मेथड मिलेंगे एक बैंक अकाउंट और दूसरा गिफ्ट कार्ड वॉलेट फिर आप उसे मेथड को सेलेक्ट कर ले जिस मेथड के थ्रू रिफंड लेना चाहते हैं ।
- पेमेंट मेथड सेलेक्ट करने के बाद आपको सबमिट रिक्वेस्ट वाले ऑप्शन में क्लिक कर देना है और फिर आपको वह एड्रेस देना है जिस एड्रेस से आप अपना आर्डर रिटर्न करना चाहते हैं और उस एड्रेस पर आपसे शॉप्सी का डिलेवरी boy उस प्रोडक्ट को लेने आ जाएगा जैसे ही आपका प्रोडक्ट डिलीवरी बॉय का पास पहुंचेगा वैसे ही आपके बैंक अकाउंट में उस प्रोडक्ट का रिफंड पड़ जाएगा।
तो इस प्रकार आप अपने Shopsy me order return kaise kare or अपना रिफंड का सकते हैं अब हम जानेंगे कि शोप्सी में ऑर्डर रिप्लेस कैसे करें
Shopsy में ऑर्डर रिप्लेस कैसे करे ?
शोप्सी में आर्डर रिप्लेस करने के लिए आपको अपने अकाउंट वाले ऑप्शन में जाकर माय आर्डर सेलेक्ट कर लेना है और जो आर्डर आप रिप्लेस करना चाहते हैं उस ऑर्डर को सेलेक्ट करने के बाद आपको रिटर्न वाले ऑप्शन में क्लिक करना है रिटर्न वाले ऑप्शन में क्लिक करके आपको अपने आर्डर रिप्लेस करने का कोई बी रीजन चूज कर लेना है रीजन चूज करने के बाद आपको shopsy पूछेगा कि आप अपना आर्डर रिप्लेस करना चाहते हैं या आप अपना आर्डर रिटर्न करना चाहते हैं तो आपको आर्डर रिप्लेस वाले ऑप्शन में क्लिक कर लेना है और उस प्रोडक्ट की जगह आप जो प्रोडक्ट लेना चाहते हैं आप उसे ऑर्डर को सेलेक्ट कर ले और फिर ऑर्डर कन्फर्म वाले ऑप्शन में क्लिक कर ले फिर आपका ऑर्डर रिप्लेस हो जाएगा।
तो दोस्तों अब जान गए होंगे की शोप्सी में ऑर्डर रिप्लेस और रिटर्न कैसे करते हैं
also read this article
Whatsapp me location kaise send kare
मोबाइल चलाने से क्या क्या नुकसान होते हैं?
अंतिम शब्द
दोस्तों अब वापस आने से Shopsy me order return kaise kare अगर आपको शोप्सी एप से रिलेटेड कोई भी समस्या होती है तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं हम आपकी समस्या को हल जरूर करेंगे तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में धन्यवाद