नमस्कार दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते हैं कि Groww demat account close kaise kare दोस्तों आपको यह आर्टिकल अब तक पढ़ना पड़ेगा ।

दोस्तों अगर आपने भी groww में डीमेट अकाउंट बनाया है तो किसी कारणवश आप उस डिमैट अकाउंट को बंद करना चाहते होंगे तो ही आप इस आर्टिकल आए हैं आप काफी दिनों से ढूंढ रहे होंगे कि groww डिमैट अकाउंट को बंद कैसे करना है तो आप एक बिल्कुल सही आर्टिकल में आए हैं आज हम आपको बताएंगे कि Groww demat account close kaise kare और वह भी बिलकुल आसानी से इसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि groww app क्या है
Groww ऐप क्या है ?
Groww app me आप अपना पैसा mutual fund और stock marketing में इन्वेस्ट कर सकते हैं यह एक सिंपल एप्लीकेशन है इसे हर कोई व्यक्ति आसानी से यूज कर सकता हैं अगर आपको आपके पैसे का अच्छा रिटर्न पाना है तो आपके पास दो ही ऑप्शन है या तो अपना पैसा म्युचुअल फंड में लगाइए या स्टॉक मार्केटिंग में लगाइए। अगर आप अपना पैसा बैंक में जमा करेंगे तो उसमें आपको कुछ भी रिटर्न नहीं मिलेगा। क्योंकि आजकल एफडी का रेट बहुत ही ज्यादा कम हो चुका है इसलिए ही गो एप्लीकेशन बनाया गया है ताकि आप अपना पैसा म्युचुअल फंड अथवा स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कर सकें ग्रो एप्लीकेशन में अपना अकाउंट खोलने के लिए दो आईडी प्रोफस चाहिए होते हैं अतः आधार कार्ड अथवा पैन कार्ड।
ग्रो एप्लीकेशन उसे करने के लाभ
आपको ग्रो ऐप के जरिए म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने पर किसी भी प्रकार का कोई फीस नहीं देना होता यानी की जीरो फीस लगता हैं।
किसी भी प्रकार का कोई ट्रांजैक्शन चार्ज नहीं लगता है
आप अगर म्युचुअल फंड में नए हैं तो और अगर आप इन्वेस्ट करना चाहते हैं यह सीखना चाहते हैं तो आप ₹500 से भी म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं
इस एप्लीकेशन के जरिए आप रोजाना जितने भी शेयर के जो टॉप कंपनी की लिस्ट आप देख सकते हैं की कौन से शहर ने आज सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की है इन सभी के बारे में जानकारी मिलती है
Groww ऐप डिलीट करने का कारण
दोस्तों Groww ऐप को डिलीट करने के कई कारण है अगर आपने भी किसी के कहने पर groww ऐप को इंस्टॉल किया था और उसके रेफरेंस को प्रोग्राम को ज्वाइन किया था उसके बाद आप ग्रो अप में अपना अकाउंट लॉगिन कर चुके है अब आपके पास इतना पैसा नहीं है कि आप ग्रो अप में इन्वेस्ट कर पाए और आप इसमें अपना मोबाइल नंबर अकाउंट नंबर और अपनी सारी पर्सनल डिटेल्स दे चुके हैं अब ग्रो ऐप आपके कई ऐसे हिडन चार्ज भी कर सकती है जो कि आपको पता भी नहीं होगा ग्रो अप आपके अकाउंट से कुछ पैसे चार्ज करेगी जब तक आप अपना ग्रो अकाउंट डिलीट नहीं करेंगे तब तक आपका डाटा groww एप्स के पास रहेगा और वह ऐप आपके बैंक अकाउंट से चार्ज करती रहेगी ।
दोस्तों आप भी अपना डाटा ग्रो app से डिलीट करना चाहते हैं और आप भी किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना चाहते तो आप अपने groww अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं आज इस आर्टिकल में हम आपको ग्रो अकाउंट डिलीट करने की पूरी जानकारी शुरू से लेकर अंत तक बताएंगे
तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि आप कैसे अपने फोन में या अपने कंप्यूटर में आसानी से Groww demat account close kaise kare
1.दोस्तों अपने ग्रो अकाउंट को डिलीट करने के लिए आपको अपने ग्रो एप को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन कर लेना है ।
2.ग्रो एप ओपन करने के बाद आपको इसके होम पेज पर चला जाना है होम पेज पर जाने के बाद आपको मोर वाले ऑप्शन में क्लिक करना है ।
3.मोर वाले ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आपको हेल्प एंड सपोर्ट वाला ऑप्शन देखने को मिलेगा फिर आप हेल्प एंड सपोर्ट वाले ऑप्शन में क्लिक करें ।
4.Help and support वाले ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आपको एक सच बार मिलेगा उसे सर्च बार में आपको सर्च करना है I want to close my groww demat account
I want to close my groww demat account मेक क्लिक करने के बाद आपको नीचे की ओर Raise ticket वाला ऑप्शन मिल जाएगा फिर आप raise टिकट वाले ऑप्शन में क्लिक कर दीजिए ।
Raise ticket मे क्लिक करने के बाद आपको ग्रो अप वाले आपसे ग्रो अप का अकाउंट डिलीट करने के लिए कोई रीज़न पूछेंगे आपको कोई भी किसी भी प्रकार का रीजन डिस्क्राइब वाले ऑप्शन में डालकर सेंड वाले ऑप्शन में क्लिक कर देना है अगर आप इसमें कोई स्क्रीनशॉट इन्हें देना चाहते हैं तो आप इसमें कोई स्क्रीनशॉट भी डाल सकते हैं आप इन्हें स्क्रीनशॉट में पैन कार्ड या आधार कार्ड भी दे सकते हैं।
टिकट सक्सेसफुल रेस होने के बाद आपको groww द्वारा जीमेल कर दिया जाएगा कि आपकी टिकट sumbit हो चुकी है और आपको 48 घंटे में आपकी जो समस्या है उसको सॉल्व कर दिया जाएगा ।
ग्रो अप द्वारा आपको एक जीमेल भेज दिया जाएगा उस जीमेल को ओपन प्ले उसे जीमेल में लिखा हुआ कि आपका ग्रो डिमैट अकाउंट क्लोज कर दिया जाएगा इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा और उसके लिए जीमेल के नीचे एक लिंक दिया गया होगा उसे लिंक में क्लिक करें
लिंक में क्लिक करने के बाद आपको इसमें अपना ग्रो अकाउंट लॉगिन करना होगा जो कि आप क्लोज करना चाहते हैं और अपना groww अकाउंट लॉगिन करने के बाद आपको उसमें अपनी ग्रो अप का पिन डालना है।
ग्रो अप का पिन डालने के बाद groww अप वाले आपको आपका अकाउंट परमानेंटली डिलीट करने के लिए परमिशन मांगेंगे फिर आप उनको ok delete वाले ऑप्शन मे क्लिक करके अपना अकाउंट डिलीट करने की परमिशन दे दे ।
ओके डिलीट पर क्लिक करने के बाद फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जो मोबाइल नंबर आपके groww ऐप से लिंक है फिर उसमें ओटीपी को फील करके नेक्स्ट कर दे।
ओटीपी फाइल करने के बाद फिर आपको E साइन करने को कहेंगे यह आपका अकाउंट डिलीट करने का लास्ट स्टेप होगा फिर आप इसमें इसकी सारी टर्म एंड कंडीशंस एक्सेप्ट क। र ले।
टर्म ऐंड कंडीशन एक्सेप्ट करने के बाद फिर आपको ग्रो अप के एक अकाउंट डिलीट फॉर्म में साइन करना होगा होरोस्कोप में साइन करने के बाद आपके मोबाइल नंबर में एक ओटीपी आएगा जो कि आपका आधार कार्ड से लिंक होगा मोबाइल नंबर वाला ओटीपी फील करने के बाद आप अकाउंट डिलीट वाले ऑप्शन में क्लिक कर दे अब आपका अकाउंट दो या तीन दिन में सक्सेसफुली डिलीट हो जाएगा ।
दो-तीन दिन बाद जब आप अपना अकाउंट ओपन करेंगे तो इसमें आपका अकाउंट देखने को नहीं मिलेगा आपका अकाउंट सक्सेसफुली डिलीट हो जाएगा अगर इस विधि को अपना के भी आपका अकाउंट डिलीट नहीं हुआ तो आप ग्रो की टीम को कांटेक्ट करना पड़ेगा वह आपकी समस्या का समाधान जरूर करेंगे।
अंतिम शब्द
दोस्तों अब आप जान गए होंगे कि Groww demat account close kaise kare या ग्रो डिमैट अकाउंट डिलीट कैसे करें अगर आपको ग्रो अप से रिलेटेड कोई भी समस्या हो तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं हम आपकी कमेंट का रिप्लाई जरूर करेंगे और हम आपके लिए ऐसे ही फायदेमंद आर्टिकल लिखते रहेंगे